top of page

best hindi poem on weather of 2020

Writer's picture: jyoti sukhijajyoti sukhija

विचारो के बादल


जब विचारो के बादल दिमाग मे घिरते है ।

तब कागज पे शद्बो की बरसात होती है ।।

वरना कहां पता था लोगो को कि ।

चंदा की चांदनी से बात होती है ।।

बाते तो सब करते है लेकिन ।

कुछ लोगो की और ही बात होती है ।।

जिन्हे हम शायर कहते है उन्ही की दुनिया मे ।

ज़मीं की फलक से मुलाकात होती है ।।

खुली आखों से किसने देखा कि ज़ुल्फों के साये मे शाम होती है।

मगर दिल वालो कि दुनिया मे फिर भी ये बाते सरेआम होती है ।


If you like it you can use it for your watsapp status.

 
 
 

Comments


©2020 by mankipotli. Proudly created with Wix.com

bottom of page