गीत
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले ।
दुखो के समंदर से पार हो चले ।।
तुझसे मिलने से पहले कार वाले थे हम ।
तुझसे मिलने के बाद बेेकार हो चले ।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले ।
नासमझो के संग बैठ कर दिल दे दिया ।
तुझसे मोहब्बत करने के बाद समझदार हो चले ।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले ।
माँ-बाप के लाड से जंग लगा था दिमाग पर ।
तुझसे मिलने के बाद धारदार हो चले ।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले ।
अपनो के साथ बहुत ही दुशमनी निभाई हमने ।
तुझसे मिलने के बाद बैरी के भी यार हो चले ।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले ।
फ़लक पे रहते थे हम भी कभी अपने दौर मे ।
तुझसे मिलने के बाद गिर गिर के शहसवार हो चले।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले ।
शराफत न बरती हमने कभी भी इस जमाने के साथ ।
तुझसे मिलने के बाद जग मे एक खूबसूरत किरदार हो चले ।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले।
हरदम वफ़ाओ के साथ बेवफाई की हमने ।
तुझसे मिलने के बाद सब के वफादार चले ।।
तेरे प्यार की नौका पे सवार हो चले।
दुखो के समंदर से पार हो चले ।।
Comments